केक काट कर मनाया नर्सेज दिवस
गुरुवार, 12 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी द्वारा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंसार खान समेत नर्सिंग स्टाफ के साथ केक काटकर नर्सेज दिवस मनाया गया। सभी स्टाफ को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अंकित तिवारी ,एनएसयूआई प्रदेश संयोजक कपिल मेवाड़ा ,डॉ. अंसार खान, सम्पत पाटनी, हेमेंद्र धाभाई,जितेंद्र चौहान,सुमित धाकड़,चंदा धाकड़,संतरा धाकड़,प्रिया धाकड़,अर्जुन सिंह, अख्तर हुसैन,आशीष रेगर,धर्म मीणा, राहुल मेहर मौजूद रहे।