हिन्दू संगठनों द्वारा शुक्रवार को बिजौलिया बन्द का आह्वान
गुरुवार, 26 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भीलवाड़ा में हुई आदर्श तापड़िया की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच , समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी,दोषी अधिकारियों की बर्खास्तगी और गुरुवार को भाजपा की पार्षद प्रत्याशी कोमल मेहता की अकारण गिरफ्तारी सहित कई मुद्दों को लेकर पूरे भीलवाड़ा जिले के बंद के क्रम में हिन्दू संगठनों द्वारा बिजौलियाँ एवं मंडल क्षेत्र के सलावटीया,आरोली,कास्या, माल का खेड़ा, भोपतपुरा,माल का खेड़ा,श्यामपुरा व जलिन्द्री में शुक्रवार को बन्द का आह्वान किया गया है।भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा ने बताया कि सकल हिन्दू समाज,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदुत्ववादी संगठन समेत भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 8 बजे ग्राम पंचायत चौक में एकत्रित होंगे।वहां से एक साथ निकल कर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बन्द कर समर्थन देने का आग्रह किया जाएगा।