ग्राम पंचायत टोकरवाड में प्रशासन गांवों के संग फाॅलोअप शिविर का आयोजन!
सोमवार, 30 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन को लाभ देने के लिए ग्राम पंचायत टोकरवाड़ में प्रशासन गांव के संग फॉलो अप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ मीणा ने आमजन के परिवेदनाओं को स्वीकार कर स्थाई समाधान के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया। शिविर में टोकरवाड ,उखलिया कवलियास, जाल खेड़ा के व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। कंवलियास ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत के सानिध्य में ग्राम वासियों ने रोडवेज बसों के ठहराव की मांग की एवं धनपुरा ग्राम वासियों ने ग्राम में ही बालाजी मंदिर परिसर के आसपास अभी अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया । शिविर में जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टे वितरण किए गए। शिविर में
नायब तहसीलदार श्यामलाल आमेटा, महिला एवं बाल विकास विभाग मीनाक्षी यादव, जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक सरपंच कैलाश चौधरी , पूर्व सरपंच हेमेंद्र सिंह राठौड़ उखलिंया सरपंच प्रतिनिधि, जाल खेड़ा उपसरपंच राजमल गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी नरेगा कनिष्ठ सहायक सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद थे!