पूर्व मुख्यमंत्री राजे से आसींद विधायक सांखला व जनप्रतिनिधि मिले!
शनिवार, 21 मई 2022
गुलाबपुरा ( रामकिशन वैष्णव) आसींद हुरडा विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से मुलाकात की एवं आसींद- हुरडा विधानसभा में आने का आग्रह किया, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने स्वीकार किया और जल्द ही आने की कहा । पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुवंत सिंह राठौड़ ने हुरडा की विभिन्न समस्या को अवगत कराया जिसे राजे ने उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत , पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, विकास आचार्य , शुभम पारीक , महेन्द्र मारोठिया इत्यादि मौजूद थे।