हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नवनिर्मित विधालय के प्रार्थना स्थल का लोकार्पण हुआ!
सोमवार, 16 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा आगुचा खान द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी का लांबा में 30 लाख की लागत से नवनिर्मित प्रार्थना स्थल का लोकार्पण हुआ! कार्यक्रम में जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार एस., पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, सीएसआर हेड दलपत सिंह चौहान, लांबा सरपंच प्रतिनिधि हनुवंत सिंह राठौड़, सिविल हेड महेंद्र सिंह हाडा ने 30 लाख रुपए की लागत से प्रार्थना स्थल के लिए बने टीन शेड का लोकार्पण किया। संस्था प्रधान लक्ष्मी नारायण खटीक ने सभी अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों क स्वागत अभिनंदन किया व विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया! पूर्व सरपंच हनुवंत सिंह राठौड़ ने जिंक प्रशासन व प्रधान राठौड़ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिंक द्वारा युवाओ के कोचिंग क्लास के लिए फैकल्टी लगाने एवं गृह पंचायत होने के नाते पंचायत समिति स्तर से अधिक से अधिक विकास कार्यों की स्वीकृति जारी करने के लिए आग्रह किया! प्रधान राठौड़ ने ग्राम पंचायत द्वारा लांबा द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए आश्वस्त किया। जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि सीएसआर फंड से शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र सहित महिलाओं को स्वरोजगार देने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिंक हमेशा अग्रसर है। प्रेरक प्रसंग सुनाते हुए बताया कि जीवन को सफल बनाने के लिए आधार स्तंभ का मजबूत होना आवश्यक है । छात्र-छात्राओं को सपने दिखा कर उनको मंजिल प्राप्त करने तक प्रेरित करते रहने के लिए शिक्षकों से की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान राठौड़ ने हिंदुस्तान जिंक प्रशासन का आत्मीय रूप से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बताया कि जिंक महिलाओं के स्वरोजगार, युवाओं के लिए कौशल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण केंद्र सहित क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा सेवा के पथ पर अग्रसर रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिंक प्रशासन से हुरड़ा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में एक- एक नलकूप, जर्जर आंगनबाड़ियों की मरम्मत करवाने, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण करवाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम मे acbo प्रतिनिधि शांतिलाल जीनगर, पूर्व संस्था प्रधान गणपत लाल, पूर्व सरपंच रामकरण माली ,कुलदीप परिहार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, अनिल मेडतवाल,उपसरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड, ठेकेदार जगदीश बावला, समाजसेवी सांवर लाल रेगर,के केडी मिश्रा, वार्ड पंच रामेश्वर रायका ,भामाशाह महावीर सिंह राठौड़, बक्सा राम देवासी ,जगदीश प्रसाद तेली, श्रवण भारती, बृजराज सिंह राठौड़ ,छोटु लाल जाट ,लोकेंद्र सिंह राठौड़ ,शंभू सिंह राठौड़ ,जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के सांवर लाल भील, महादेव जाट, वीर तेजा सेना के कैलाश चौधरी, अनिल साधु ,नर्सिंग स्टाफ ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित समस्त पीईईओ क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शारीरिक शिक्षक रामलाल लोहार ने किया।