संभागीय आयुक्त मेहरा ने हुरडा पंचायत समिति में जनसुनवाई की!
गुरुवार, 12 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) अजमेर संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने हुरडा पंचायत समिति पहुँच कर जनसुनवाई की! संभागीय आयुक्त मेहरा ने जनसुनवाई में आये 19 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए एवं आमजन की मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सड़क, राजस्व संबंधित समस्याओं का भी जल्दी समाधान करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए! तथा सरकार की योजनाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप सम्पादित करने को कहा गया! इस दौरान एसडीएम विकास मोहन भाटी, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी महेंद्र सिंह मेहता, प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, बालविकास विभाग की मीनाक्षी यादव, राजेन्द्र चौरडिया, सरपंचगण, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे!