-->
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो टीम ने आमजन को जागरूक करने हेतु एसीबी सेमीनार आयोजित किया गया!

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो टीम ने आमजन को जागरूक करने हेतु एसीबी सेमीनार आयोजित किया गया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका परिसर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो टीम ने आमजन को जागरूक करने के लिए एसीबी का सेमीनार आयोजित किया गया! सेमीनार में समीर कुमार डीआईजी ब्यरो अजमेर रेंज व एडिशनल एसपी ब्रजराज सिंह ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरो के कार्य व भ्रष्टाचार के खिलाफ आमजन को जागरूक होने एवं रिश्वत लेने वाले व देने वाले एवं पद का दुरूपयोग करने वालों के खिलाफ कोई भी शिकायत करने की बात कही तथा शिकायत करने वाले को सुरक्षा भी दी जायेगी, ब्यरो डीआईजी ने बताया कि एसीबी आमजन में जागरुकता हेतु जिला व तहसील स्तर पर यूनिट कार्य करेगी तथा गाँव गाँव में चौपाल भी लगा कर जागरूक किया जायेगा! इसके लिए काॅल नम्बर 1064 व व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर कोई भी शिकायत कर सकता है! सेमीनार में एसीबी के सीआई नरसिंह मीण मय टीम व पूर्व पार्षद अमरसिंह चौहान, विनोद पुरोहित, गोपाल सेन, हरिसिंह, प्रकाश नुवाल, विरेंद्र लोढ़ा, सहित महिलाऐ एवं गावों आये ग्रामीण मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article