श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति में कार्यरत कांठेड की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति !
मंगलवार, 31 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारक समिति में कार्यरत वरिष्ठ सहायक रामलाल कांठेड़ का 20 वर्ष की लंबी सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेड़ा,अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने रामलाल कांठेड़ के समर्पण भाव से की गई सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया,तथा उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। संस्था द्वारा इस अवसर पर उन्हें मोमेंटो एवं गिफ्ट प्रदान किया गया।
रामलाल कांठेड़ ने सभी पदाधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया!
कार्यक्रम में प्रचार मंत्री अमित लोढ़ा, नवल सिंह चपलोत, प्रेम सिंह पालरेचा, हनुमान सिंह बरडिया, निहाल भटेवडा, सुशील कुमार चौधरी,मदनलाल लोढ़ा,सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी ने किया!