भामाशाहो के सहयोग से विधालय में पेयजल समस्या का हुआ स्थायी समाधान!
सोमवार, 16 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम गागेड़ा पंचायत के कांकरीखेड़ा में स्थित रा प्रा वि में लंबे समय से बच्चो को पानी के अभाव में किल्लत का सामना करना पड़ रहा था,विद्यालय में लगा हैंडपंप भी बार बार खराब होने से ओर ज्यादा पानी की तकलीफ का सामना कर रहे है, भामाशाहो के सहयोग से 50000 की लागत का पानी का टैंक निर्माण करवाया गया,जिसमे हर माह टैंकर से पानी भी सहयोग से भरवाने का सभी ने विश्वाश दिलवाया,सभी भामाशाहों को प्रेरित करने का कार्य गागेड़ा स्कूल के सम्पत व्यास ने किया,विद्यालय के संस्था प्रधान श्री सुभाष डुंडी एवम पुष्पा सेठी ने श्रीमतिकांता देवी तोषनीवाल,श्री दिनेश तोषनीवाल, श्री घनश्याम व्यास, श्रीललित कुमावत,श्री रामस्वरूप मेवाड़ा,श्री प्रकाश टाटिवाल, आदि दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रशस्ति पत्र,शॉल ,साफा पहनाकर अभिवादन किया।इस अवसर पर शम्भू दयाल मीना,अविनाश मोयल ओर ग्रामीण जन उपस्थित थे।