अंडरपास बनाने के लिए कोटा से पहुंची सर्वे टीम, अंडरपास बनाने की काफी समय से उठ रही है मांग
मंगलवार, 3 मई 2022
अंडरपास बनाने के लिए कोटा से पहुंची सर्वे टीम
चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे में रेलवे स्टेशन के समीप अंडरपास बनाने की मांग काफी समय से उठ रही है,
अंडरपास सर्वे के लिए कोटा रेलवे मंडल की टीम सोमवार को बस्सी पहुंची।
उल्लेखनीय रहे कि बस्सी रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों के दूसरी तरफ बस्सी कस्बे के कई किसानों की खेती की उपयोगी जमीने है,
किसानों को वर्षों से खेती करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खेतों पर जाने का रास्ता नहीं होने के कारण काफी किसानों की जमीने बंजर पड़ी है।
जहां खेतों पर जाने के लिए कृषि उपकरण ट्रैक्टर इत्यादि जाने में काफी वर्षों से रास्ता नहीं होने के कारण किसानों को कृषि कार्य में भारी दिक्कतें आती हैं।
यहां पर स्टेशन के समीप अंडरपास बनाने की मांग काफी समय से उठ रही है।
इस संदर्भ में सांसद सीपी जोशी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी थी।
किसानो के खेतो मे जाने का रास्ता नही होने से आ रही परेशानी को लेकर सांसद सीपी जोशी ने कोटा मे जीएम और डीआरएम के साथ बैठक कर इस समस्या के बारे बताया ।
सांसद जोशी के निर्देश पर कोटा रेलवे मण्डल के अधिकारियो का दल सोमवार को बस्सी स्टेशन पर पहुंचा।
अधिकारियों ने किसानो से बात की एव मौका स्थिती देखी।
कोटा रेलवे मंडल के अधिकारियों द्वारा मौका स्थिति का सर्वे कर रिपोर्ट आगे भेजी जाएगी।
किसानों ने अधिकारियों से गेट नंबर 108 एव 109 के बीच में अंडरपास एवं खेतो पर जाने का रास्ता बनाने की मांग की हैं ।
सर्वे टीम में कोटा रेलवे मंडल के एडीईएन ए.के. जैन, एसएसई आर.एस. मीणा,
एस. एल. मीणा,
आर. एन. चौरडिया ,
तथा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जगदीश भांड, मोनू व्यास, प्यार चन्द व्यास, वार्ड पंच सुरेन्द्र व्यास आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
मेवाड़ न्युज बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज