पालिका चेयरमैन काल्या व विप्र समाज के पदाधिकारियों ने विप्र कल्याण बोर्ड चेयरमैन शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया!
शनिवार, 14 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के चेयरमैन (राज्यमंत्री ) महेश शर्मा का उदयपुर चिंतन शिविर में भाग लेने जाते समय अल्प समय के लिये खारीग्राम मयूर मिल गेस्ट हाउस में स्थानीय विप्र समाज के प्रबुद्धजनों ने विप्र कल्याण बोर्ड चेयरमैन बनने के बाद पहली बार आगमन पर गर्मजोशी के साथ माल्यर्पण कर साफा पहनाकर कर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन
सुमित काल्या, पार्षद रामदेव खारोल, विप्र समाज के पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, दिनेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, राजेन्द्र जोशी, गोपाल शर्मा ,के, डी मिश्रा, विकास आचार्य, गोपाल तिवाड़ी,, कैलाश शर्मा, सुनील पारीक, श्याम पारीक, युवक कांग्रेस के जिला सचिव रामपाल खटीक व मयूर मिल के विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता सहित मौजूद थे। इस अवसर पर बोर्ड चेयरमैन शर्मा ने कहा कि पहली बार राजस्थान में अशोक गहलोत ने विप्र कल्याण बोर्ड बनाकर सम्पूर्ण विप्र समाज के सामाजिक उत्थान लिये बोर्ड को कई अधिकारी दिऐ है। जिसके तहत राजस्थान में सभी समाजो के मंदिरो में पुजारियों को वेबसाइट के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। सभी पुजारियों को चार अंको में मासिक भत्ता देने की ओर भी बोर्ड राज्य सरकार के माध्यम से कार्य कर रहा है। विप्र कल्याण बोर्ड के माध्यम से ई ,डब्ल्यू, एस, योजना के सरलीकरण, बच्चों को उचित उच्च शिक्षा, जैसी योजनाओं के लिये भी जल्दी ही इस पर मुख्यमंत्री से मिलकर पुजारियों की काफी पुरानी मांग मंदिर माफी की जमीन, बिजली कनेक्शन, मासिक भत्ता, जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।