-->
नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ के पहली बार पंचायत समिति में पहुंचने पर किया स्वागत अभिनंदन!

नवनिर्वाचित सरपंच राठौड़ के पहली बार पंचायत समिति में पहुंचने पर किया स्वागत अभिनंदन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत खारी का लाम्बा सरपंच का उपचुनाव जीतकर दिव्यानी राठौड़ पंचायत समिति हुरडा कार्यालय में पहुंच कर प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,विकास अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह मेहता व  तहसीलदार शिल्पा चौधरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की।
पंचायत समिति कार्यालय प्रशासन द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच दिव्यानी राठौड़ का पुष्प गुच्छ भेंटकर शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया एवं मुंह मीठा कराया। नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।प्रधान राठौड़ एवं
विकास अधिकारी डॉक्टर मेहता   ने नवनिर्वाचित सरपंच को बिना किसी राजनीतिक द्वेषता पूर्ण विकास कार्य करवाने एवं कार्यालय द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया। पूर्व सरपंच  ठा.हनुमंत सिंह राठौड़ ने स्वागत अभिनंदन करने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए बताया कि ग्राम मे उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार एवं जनहित विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में ग्राम लांबा के ग्रामवासी एवं हुरडा क्षेत्र के समस्त विभागीय विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article