पालिका चेयरमैन काल्या ने हुरडा रोड पर नाला निर्माण कार्य का जायजा लिया!
मंगलवार, 17 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय
नगर पालिका द्वारा हुरडा रोड पर निर्माणाधीन नाले का नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने जायजा लिया एवं बारिश से पूर्व कार्य पुरा करने व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए ठेकेदार को कहा!चेयरमैन काल्या ने बताया कि नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वर्षों से जो बारिश का पानी हुरडा रोड की कोलोनियों में पानी भराव की समस्या थी उससे निजात मिलेगी । शहरवासियों की जो विकट समस्या थी पानी भराव की उस से निजात दिलाने के लिए नाले के निर्माण का कार्य शुरू किया गया काफी वर्षों से इस नाले के निर्माण की मांग उठती रही परंतु कार्य को क्रियान्वित नहीं किया जिसके कारण पानी की समस्या हमेशा बनी रही जो प्रमुख समस्या है पानी भराव की उस से निजात मिल सके इसको लेकर कार्य शुरू किया गया । पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने की हिदायत दी।