सड़क पर फैले नालियों के गंदे पानी के बीच बैठ कर हो रही सब्जियों की खरीद-फरोख्त
मंगलवार, 10 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। पुलिस स्टेशन के पास नाली जाम होने से सड़क पर बह रहे गंदे पानी की वजह से आमजन के साथ ही सब्जी व्यापारियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। गौरतलब है कि पुलिस स्टेशन के बाहर सुबह थोक सब्जी मंडी लगती हैं।जहां से कस्बे समेत आसपास के गांवों से आने वाले खुदरा सब्जी व्यापारी सब्जियां खरीदते हैं।सब्जी के थोक और रिटेल व्यापारियों ने बताया कि पिछले करीब 15-20 दिनों से नाली जाम होने से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा हैं।मजबूरी में इसी गंदगी और सड़ांध के बीच बैठ कर सब्जियां खरीदनी-बेचनी पड़ रही हैं।सब्जी व्यापारियों का कहना हैं कि ग्राम पंचायत को भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई।