पूर्व विधायक मेवाड़ा के जन्मदिन पर विविध सेवा कार्य किये गए!
मंगलवार, 10 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा के जन्मदिन के अवसर पर विविध सेवा कार्य किये गए। पार्षद पूर्णिमा अविनाश मेवाडा की द्वारा पूर्व विधायक के जन्मदिन पर वार्ड 19 विद्यालय में विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षण सामग्री प्रदान की गई एवं मूक पक्षियों के दाने पानी के लिए 150 परिंडों का वितरण भी किया गया तथा गौशाला में गौ सेवार्थ चारा भी भिजवाया गया व गायों के पानी पीने के लिए खेळी का निर्माण भी कराया गया ।