-->
बालिका विद्यालय में भाविप की प्रेरणा से भामाशाह ने वाटर कूलर भेट किया!

बालिका विद्यालय में भाविप की प्रेरणा से भामाशाह ने वाटर कूलर भेट किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय  भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रमुख सम्पत व्यास एवं समाजसेवी सुधीर शर्मा की प्रेरणा से स्व कौशल्या देवी ताराचंद भीमराजका की स्मृति में मां बेटी मंजू मंगल व मोहीनी अग्रवाल  के सहयोग से एक वाटर कूलर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में टीकम मंगल  के मुख्य अतिथि एवं भारत विकास परिषद के प्रांतीय सह संगठन मंत्री किशौर राजपाल के आतिथ्य में एवं प्राधानाचार्या पारुल शर्मा की  अध्यक्षता में  पूजा अर्चना कर विधिवत लगाया गया । वाटर कूलर पर टीन सेड भामाशाह कन्हैयालाल सोमानी के सहयोग से लगाया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन व  राष्ट्रगीत से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंगल ने बताया कि राजकिय विद्यालयों में जो वाटर कूलर लगाने में सबसे ज्यादा संतुष्टी मिलती है ।  मुझे आशा है  कि इसका बच्चियों को पूरा पूरा लाभ मिलेगा।  इस अवसर वरिष्ठ अध्यापिका शारदा जोशी, चंद्रा जीवनानी ,प्रांतीय संयोजक केडी मिश्रा, प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी,  वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लखारा, प्रेम दिनवानी, मनोज तोषनीवाल,  वरिष्ठ सदस्या पूर्णा पारीक , भगवती मूंदड़ा, सुमित्रा सोनी, मंजु लक्षकार , रमेश सोनी , सहित विद्यालय का स्टाफ  उपस्थित था। इसी कार्यक्रम के  दौरान विद्यालय में पक्षियों हेतु परिंडे भी अतिथियों के हाथों बांधे गये। प्रधानाचार्य पारुल शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में कूलर एवं टींन सेड लगवाकर  भामाशाहो ने नेक कार्य किया है इस हेतु विद्यालय परिवार  मंगल परिवार व कन्हैयालाल सोमानी  एवं प्रेरक भारत विकास परिषद का  आभारी रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्णा पारीक ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article