-->
पालिका चेयरमैन ने वार्ड नं 9 में दस लाख की लागत के सामुदायिक भवन की नींव रखी!

पालिका चेयरमैन ने वार्ड नं 9 में दस लाख की लागत के सामुदायिक भवन की नींव रखी!

गुलाबपुरा पालिका चेयरमैन ने वार्ड नं 9 में दस लाख की लागत के सामुदायिक भवन की नींव रखी!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या ने वार्ड नं 9 में दस लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक सामुदायिक भवन की नींव रखी।  पालिका पार्षदो एवं वार्ड वासीयों की मौजूदगी में पालिका चेयरमैन काल्या ने मंगलवार को जनकपुरी कॉलोनी वार्ड 09 में आमजनता की सुविधाओ के लिये नगरपालिका द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सार्वजनिक सामुदायिक भवन का विधि विधान से पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार कर भूमि पूजन करते हुए भवन की आधारशिला रखी।
 
Mewad news

वार्ड वासियो ने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों का माल्यर्पण एवं साफा पहनाकर ढोल नगाड़ों से स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर चेयरमैन काल्या ने वार्ड वासियो को आश्वस्त किया कि जनहित के कार्यो में कोई भेदभाव नही होगा। वार्ड का कोई भी सामान्य नागरिक भी जनसमस्याओं के लिये सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। शहर  के अधिकांश वार्डो मे तीव्र गति से विकास के काम चल रहे है। नये नालो का निर्माण कार्य जारी सड़को का काम चल रहा है। गुणवत्तापूर्ण नालियों के निर्माण चल रहे है। मुख्य स्थानों पर पालिका की ओर से वाटर कूलर एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो सहित कई विकास के कार्य प्रगति पर है। और अतिशीघ्र की नये कार्यो के कार्यादेश, श्मशान घाट के जीर्णोद्धार  बिजली के पोल शहर में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य पालिका बोर्ड द्वारा ऐसे कई जनहित के कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहे है। जिससे आमजनता को बड़ी राहत मिलेगी। 


इस दौरान वरिष्ठ नेता पार्षद महावीर लड्ढा, पार्षद रामदेव खारोल, सलीम बाबू, लोकेन्द्रसिंह, पुखराज जाट, गनी मोहम्मद, प्रेम मेड़तवाल, गोपाल पहाड़िया, अविनाश मेवाड़ा ,सत्यनारायण तिवाड़ी, विरेन्द्र लोढ़ा, हुसैन लौहार, धनराज बैरवा, वार्ड 9 की काँग्रेस प्रत्याशी अफ़साना बानो, वार्ड के प्रबुद्ध जन, गोपाल सिंह राजपूत, पहलवान सिंह, कालू सिंह, पूरनमल वैष्णव, धीरेंद्र सिंह तंवर,  अजीज खान, रमेश सिंह, मदनसिंह, लादूलाल शर्मा सहित महिलाएं एवं वार्ड वासी मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article