श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण समिति चिकित्सालय में आयोजित शिविर में 93 रोगी लाभान्वित!
मंगलवार, 24 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग निवारण चिकित्सालय में निःशुल्क मिर्गी रोग निवारक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 93 रोगीयों को लाभान्वित हुए।
श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा मे आयोजित विशाल मृगी रोग कैंप का शुभारंभ लाभाथीं परिवार द्वारा नवकार महामंत्र के जाप से किया गया व गुरु पन्ना,सोहन,सुदर्शन के जयकारों के साथ किया! शिविर में रोगियों को सामूहिक प्राणायाम,योगा कराया गया साथ ही सकारात्मक विकास हेतु चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
शिविर में प्रमुख समाज सेवी भामाशाह,सिंगापुर निवासी श्री कमल , नानालाल जैन का अभिनंदन करते हुए उनके द्वारा समिति को दिए गए योगदान की सराहना की गई।
शिविर के लाभार्थी चंचल देवी पोखरणा परिवार विजयनगर,एवम चेन्नई निवासी सुखराज दुनीवाल परिवार का समिति द्वारा माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाया गया एवम अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया, मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी ।
आभार प्रदर्शन कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा द्वारा किया गया।
संस्था के प्रचार मंत्री अमित लोढ़ा ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर के सुरेखा द्वारा शिविर में 98 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवा वितरित की गई। शिविर में पुखराज मेहता,पारसमल बाबेल,नवल चपलोत, रतनलाल चोरडिया,सुशील चौधरी, प्रेम पाडलेचा,ज्ञान बाफना, मदन लाल लोढ़ा,विनोद नाहर,मंत्री पदमचंद जैन, अनिल चौधरी सहित लोगो ने सेवाएं प्रदान की शिविर का संचालन अमित लोढ़ा ने किया।