पुलिस ने बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्य को पकडा व 9 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की!
रविवार, 1 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार कर 9 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी को लेकर धरपकड़ का अभियान चलाया, जिसके तहत मोटरसाइकिल चोरी का तीन लोगों का गिरोह पकड़ में आया तथा अन्य लोगों के बारे में भी गिरफ्तार मुलाजिमों से पूछताछ जारी है प्रारंभिक पूछताछ में हुरडा, मांडल ,रायला, भीलवाड़ा, में इन लोगों द्वारा चोरियां करना स्वीकार किया! पुलिस थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के लिए गिरफ्तार किए गए आरोपी पुखराज जाट पुत्र रतन लाल जाट उम्र 34 वर्ष निवासी जाटों का मोहल्ला हुरडा , सिराज पुत्र खाजू मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी मोदी पैलेस के पास गुलाबपुरा, जीवराज पुत्र रघुनाथ तेली निवासी शिवपुरी मोहल्ला हुरडा है तथा इन लोगों से इनके गिरोह के बारे में और अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है।