भाविप के तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में 55 मरीज लाभान्वित!
रविवार, 22 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विश्व विख्यात कृष्णानंद महाराज द्वारा स्थापित भारतीय सेवा संस्थान ,डालमिया ट्रस्ट दिल्ली एवं भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आयुर्वेदिक शिविर के डॉ.पवन शर्मा के मुख्य आतिथ्य व प्रांतीय सयौजक महावीर सोनी एवं संरक्षक सत्यनारायण अग्रवाल के आतिथ्य में एवं वरिष्ठ सदस्य मदन लाल जोशी की अध्यक्षता ,स्वामी कृष्णानंद जी महाराज एवं मां भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण साथ शुभारंभ हुआ । सार्वजनिक धर्मशाला में आयोजित इस शिविर में जोधपुर से आए डॉ पवन शर्मा द्वारा गठिया, जोड़ों का दर्द, दमा, शुगर , लीवर, पथरी एवं खांसी के 55 रोगियों का इलाज किया । सभी रोगियों को एक माह की दवाइयां भारतीय समाज सेवा संस्थान व डालमिया ट्रस्ट दिल्ली के द्वारा निशुल्क दी गई। इस अवसर पर समाज सेवी इंदर चंद टेलर ,नंद लाल तोषनीवाल, बालू लाल काल्या , महावीर सिंह चुंडावत, अध्यक्ष सुधीर पारीक, संस्कार प्रमुख भगवती मूंदडा़ , महिला प्रमुख पिंकी शर्मा , हुरडा प्रभारी मंजू लक्षकार , सुमित्रा सोनी, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा ,महादेव मूंदड़ा , शिवदयाल डाड, भावेश पाराशर, शिव कुमार टेलर ने उपस्थित रहकर सेवाएं दी । भारतीय समाज सेवा संस्थान के गणेश पंचारिया ने दवा वितरण किया।शिविर प्रभारी रतन लाल लक्षकार ने सभी का आभार प्रकट किया एवं बताया कि परिषद द्वारा यह आयुर्वेदिक शिविर हर माह लगाया जाता है ।