धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति द्वारा दसवाँ आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51 जोडे बने हम सफर
सोमवार, 9 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) फुलिया धानेश्वर धाम में आयोजित दसवाँ आदर्श निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें 51 जोडे बने हम सफर ! सोमवार सुबह कलश व जोडों की बिंदोरी बैंडबाजो के साथ निकाली गई! आशीर्वाद समारोह में अतिथियों ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर हरिद्वार, एन डी निबावत जोधपुर, बालकिशन वैष्णव भीलवाड़ा, चंदा देवी, रामस्वरूप वैष्णव किशनगढ़, उमाशंकर वैष्णव बिजौलिया, मूलचंद वैष्णव जयपुर, लक्ष्मण वैष्णव लवादर उत्तम वैष्णव, थिरपाल दास जैसलमेर सहित का समिति पदाधिकारियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया! विवाह सम्मेलन में वर वधुओं को समिति की ओर से घरेलू सामग्री व सोने चांदी के आभूषण उपहार स्वरूप प्रदान किये गए!
इस दौरान धानेश्वर स्थायी समिति के अध्यक्ष हरिद्वार वैष्णव , आयोजन समिति के अध्यक्ष खुशी राम वैष्णव , आशाराम पूर्व सरपंच गोपाल दास कादेड़ा घनश्याम एडवोकेट , जगदीश कुरथल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया! सम्मेलन में
डिग्गी मालपुरा जल सेवा समिति के किशन लाल, पोखर मल , जगदीश वैष्णव , महावीर कुम्हारिया , गिरिराज सहित सम्पूर्ण टीम का सराहनीय कार्य रहा , चिकित्सा समिति में नवल कोटड़ी , दिनेश रणजीतपुरा ने व्यवस्था देखी एवं प्रचार प्रसार समिति के पत्रकार बन्धु रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा, मुकेश देराठू , सुरेश वैष्णव सापला बालमुकुंद सरसडी परमेश्वर टिलावत , गणेश वैष्णव केकडी का भी माला साफ़ा , स्मृति चिन्ह से स्वागत किया एवं सभी का आभार प्रकट किया । विवाह सम्मेलन में हजारों की संख्या में वैष्णव समाज के लोग, युवा, महिलाऐ बच्चे मौजूद थे! सम्मेलन शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ!