धानेश्वर धाम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति व वानर राज मूर्ति स्थापना एवं भामाशाहो का सम्मान समारोह रविवार को तथा 51 जोडों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को आयोजित होगा!
शनिवार, 7 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति समस्त चौखला धानेश्वर के तत्वावधान में निर्मित वैष्णव बैरागी समाज धर्मशाला लोकार्पण सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहे है, रविवार को कार्यक्रम के तहत धानेश्वर धाम में नवनिर्मित धर्मशाला भवन निर्माण में सहयोग कर ट्रष्टी संरक्षक , सदस्य बने जिनका सेवा समिति द्वारा आज रविवार प्रात:9.15 बजे से सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा एवं सात दिवसीय चल रही भागवत कथा की पूर्ण आहुति के साथ वानर राज की मूर्ति स्थापना दोपहर 12:15 बजे की जायेगी तथा वैष्णव समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन स्वागत समारोह दोपहर बाद 3:15 बजे आयोजित किया जायेगा। तथा नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 51 जोडो का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जायेगा।