धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में,49 जोड़े बनेंगे हमसफ़र
सोमवार, 9 मई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)। ऊपरमाल धाकड़ समाज के सभा स्थल पर आगामी 11 मई को एक दिवसीय ऊपरमाल धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगा। विवाह समारोह में होने वाली फिजूल खर्ची से समाज को बचाने के साथ ही बाल विवाह जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से 1998 से पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ व पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के संरक्षण व निर्देशन में कोरोना काल के दो वर्षों को छोड़कर अनवरत आयोजित होने वाले इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 49 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। सम्मेलन का शुभारंभ 11 मई को पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ की मौजूदगी में पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 6.15 बजे भूमि पूजन व 7.15 बजे ध्वजारोहण के साथ ही होगा।8.15 बजे गणपति स्थापना,10.15 बजे से मायरा का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 26 बहनों को उनके भाई मायरा पहनायेंगे।दोपहर 12.15बजे पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में समाज के सरकारी नौकरी में चयन होने वाले युवाओं व भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा।2.30 बजे बासण,सांय 7.15 बजे तोरण एवं आशीर्वाद समारोह,9.45 बजे से पाणिग्रहण तथा मध्य रात्रि को विदाई का कार्यक्रम होगा।सम्मेलन की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।उल्लेखनीय हैं कि विगत वर्षों में आयोजित हुए 22 सामूहिक विवाह सम्मेलनों में अब तक 1801 जोड़ो का विवाह हो चुका है।