मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वीं जयंती क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों ने मनाई!
सोमवार, 9 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षत्रिय राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने स्थानीय रोडवेज बस स्टैंड एवं नगरपालिका के सामने स्थित मेवाड़ के महाराणा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वी जन्म जयंती मनाई गई । जिसमें राजपूत समाज के सरदारों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प माला एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया। सभी वक्ताओं ने बताया कि
मेवाड़ के सपूत, त्याग, तपस्या, स्वतंत्रता के पुजारी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन वीरता, शौर्य और संघर्ष का प्रतीक है। महाराणा प्रताप के स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग का संदेश हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
इस दौरान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला संरक्षक शिव सिंह राठोड नगर,
पंचायत समिति हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट जिला संगठन मंत्री मंगल सिंह राणावत रासेड, फतेह सिंह सोलंकी चापानेरी , तहसील संरक्षक सरपंच फलामादा महिपाल सिंह चुंडावत , तहसील संगठन मंत्री भंवर सिंह नरूका, भीम सिंह, गुमान सिंह चुंडावत, लोकेन्द्र सिंह राठौड पार्षद योगेन्द्र सिंह राठौड़ ,शिवनाथ सिंह मोहित सिंह ,महेंद्र सिंह नांदसी ,भूपेंद्र सिंह, योग पाल सिंह राठौड़ लांबा
तहसील संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह राठौड़, हेम सिंह तहसील संगठन मंत्री धन सिंह , भंवर सिंह राणावत भूपेंद्र सिंह चुंडावत इत्यादि मौजूद थे।