भील समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 43 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
शुक्रवार, 13 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।खडीपुर में कंकाली माताजी मन्दिर में आयोजित भील समाज के 17 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 43 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।कार्यक्रम में भील समाज के 400 विद्यार्थियो का सम्मान किया गया।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भील समाज के शक्करगगढ़ चौराहे पर स्थित छात्रावास में विकास हेतु 10 लाख रुपए और 4 कंप्यूटर भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की।भील समाज द्वारा विधायक से किसानों को विद्युत कनेक्शन के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल,संजय धाकड़ प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अ.भा. श्री धाकड़ महासभा(युवा संघ),मनोज गोधा भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजौलिया, हीरा लाल जोगी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मुकेश धाकड़ मंडल महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा,भाजपा नेता जगदीश पुरी,रामनाथ भील प्रदेश सभापति राजस्थान भील समाज, ऊपरमाल भील समाज के मंत्री हीरा लाल भील,नोला भील व शंकर लाल भील मौजूद रहे।