-->
'40 महीनों के कांग्रेस राज में दलितों,महिलाओं और बहुसंख्यकों पर बढ़े अत्याचार'-पूनिया

'40 महीनों के कांग्रेस राज में दलितों,महिलाओं और बहुसंख्यकों पर बढ़े अत्याचार'-पूनिया


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने जोधपुर में हुई साम्प्रदायिक घटना को लेकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में धरना दे कर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।धरने के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि 40 महीनों के कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून का राज खत्म हो चुका हैं। 7 लाख एफआईआर दर्ज हुई हैं।प्रदेश भर में दलितों और महिलाओं पर अत्याचाए बढ़े हैं।पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुसंख्यकों पर  जिस तरीके से एक के बाद एक हमले हुए वह गहलोत की वोट बैंक की तुष्टिकरण की राजनीति का प्रतिफल हैं।करौली और जोधपुर की घटनाओं से साफ हैं कि गहलोत पीएफआई से प्यार करते हैं और बहुसंख्यकों को दुत्कारा जाता हैं।राजस्थान जैसे प्रदेश में ऐसे दृश्य सरकार की नाकामी और कमजोरी को दर्शाते हैं।अपराधियों की बजाय पुलिस पर लाठी चलना सरकार का इकबाल खत्म होने के संकेत हैं।धरने को जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली,विधायक गोपाल खंडेलवाल, मण्डल अध्यक्ष मनोज गोधा ने भी संबोधित किया।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान सिंह,भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी,वेदप्रकाश खटीक,भाजयुमो अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी,जिला संगठन प्रभारी रतन गाडरी, जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़,जिला मंत्री हर्षेन्द्रा कंवर,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया,मण्डल महामंत्री बिट्ठल तिवाड़ी,अनिल खटीक,कैलाश धाकड़,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शेखर चन्द्रवाल,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बंजारा,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनील जोशी,बिजौलियां सरपंच प्रतिनिधि शिव चन्द्रवाल, हरीश भट्ट,भवानीशंकर शर्मा,कमलेश कोली,महेंद्र गुर्जर, प्रकाश मीणा,हीरा सोलंकी,कविता त्रिपाठी,पंकज जैन, देवेंद्र लक्षकार समेत भाजपा के जिला व मण्डल पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।पूनिया तेजाजी चौक से कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे थे। पूनिया ने बनी के बाला जी और श्री पार्श्वनाथ तपोदय तीर्थ क्षेत्र के दर्शन कर 10 मई को आयोजित होने वाले दिगम्बर जैन बघेरवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की पत्रिका का विमोचन किया।इससे पूर्व पूनिया कुछ समय के लिए ऊपरमाल पत्थर खान व्यवसायी संघ के प्रवक्ता रामप्रसाद विजयवर्गीय के आवास पर भी रुके।इधर,भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूनिया को ज्ञापन सौंप कर भाजपा कार्यालय पर निर्माण करवाने के नाम पर मिलीभगत से कार्यालय की भूमि पर  किए गए कब्जे को हटाने के साथ ही पार्टी कार्यक्रमों को कार्यालय से संचालित करने और कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दिए जाने की मांग भी की।
बाइट-डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article