महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान अध्यक्ष पद के चुनाव में 37 मतों से त्रिपाठी हुए विजय!
रविवार, 29 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय महर्षि गौतम शिक्षण संस्थान अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार को शाम 5 से 6 बजे सम्पन्न हुए , जिसमें विनोद त्रिपाठी पुनः अध्यक्ष बने । महर्षि शिक्षण संस्थान के चुनाव अधिकारी सिद्धेश्वर उपाध्याय ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी सुधीर शर्मा व विनोद कुमार त्रिपाठी मैदान में थे । जिनमे 53 मतों में से 41 मत पड़े ,जिसमें 39 मत विनोद कुमार त्रिपाठी व 2 मत सुधीर शर्मा को प्राप्त हुए, जिससे 37 मतों से विनोद त्रिपाठी विजयी हुए! जिन्हें चुनाव अधिकारी उपाध्याय ने शपथ दिलाकर प्रमाणपत्र सौंपा ।
विजयी होने पर समाजजनों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया ।
इस अवसर पर गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के गणमान्य मौजूद थे ।