-->
श्रमिक नेता बी.चौधरी की स्मृति में आगूंचा खान मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित शिविर में 275 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

श्रमिक नेता बी.चौधरी की स्मृति में आगूंचा खान मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित शिविर में 275 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्रमिक मजदूर नेता
 स्वर्गीय बी. चौधरी की स्मृति में आगूचा खान मजदूर संघ एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के संयुक्त सौजन्य से भारत विकास परिषद गुलाबपुरा, भगत मंडली आगूचा, बजरंग सेवा समिति आगूचा के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 275 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ! रक्तदान शिविर का शुभारम्भ ईकाई प्रदान संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मजदूर संघ के महामंत्री महेंद्र सोनी, एच आर लोकेशन हैंड मोहम्मद अली , निशान्त कुमार के आतिथ्य में व भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक के डी मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्गीय बी चौधरी के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करने के साथ  हुआ। रामस्नेही चिकित्सालय अनुसंधान केंद्र की ब्लड टीम द्वारा 7 महिलाओं के रक्तदान सहित  कुल 275 यूनिट संग्रह की गई। इस अवसर  मजदूर संघ के आर सी मीणा , महेंद्र सिंह, अजय शर्मा, रतन लाल रैगर , मुकेश सोमानी, नारायण लाल, पन्नालाल जाट, कमलेश जोशी, शिवचरण शर्मा, मधुसूदन पारीक, राजेंद्र सिंह, ऋषिकेश त्रिपाठी , पवन व्यास एवं परिषद के प्रांतीय संयोजक महावीर सोनी, रतनलाल लक्षकार, निर्मल बंसल, राहुल काबरा, कन्हैया लाल सोनी,संजय पारीक,  पिंकी शर्मा, सोनिया शर्मा, राजकुमारी, मंजू, अशौक अजमेरा ,भावेश पाराशर ,  भगत मंडली के ओम गुर्जर,  अनिल जोशी, सुखलाल, रामराज, राजेंद्र माहेश्वरी , सांवर कुमावत , महावीर नागर  ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी। आगुचा खान मजदूर संघ एवं परिषद नै सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया ।सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो प्रदान किए गए तथा पक्षियों हेतु परिंडो का वितरण भी किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article