वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति द्वारा शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई! सामूहिक विवाह सम्मेलन सोमवार को 22 जोडे बंधेंगे परिणय सूत्र में!
शनिवार, 14 मई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति केकडी द्वारा छात्रावास में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान धार्मिक कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ की गई, विद्वान पंडित श्री रामचरण शर्मा सहित पंडितों द्वारा विधि विधान से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा करवाईं गयी ! कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्री राधेश्याम वैष्णव ताजपुरा व सीताराम वैष्णव, गोपीकिशन वैष्णव, ब्रजकिशोर वैष्णव, घनश्याम वैष्णव ,उमाशंकर वैष्णव सहित महिलाओं ने शिव लिंग पर जलभिषेक किया गया एवं कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली! वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान में सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें 22 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे! विवाह सम्मेलन अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चौसला ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी तरह की तैयारीया पूर्ण कर ली है एवं रविवार को विनायक स्थापना की जायेगी !
छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर व युवा ब्रिगेड के सरंक्षक दिनेश वैष्णव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सम्मेलन में हजारों लोगों के लिए बैठने व छाया और पानी की उचित व्यवस्था की गई है
तथा सम्मेलन में दूल्हा और दुल्हन की बिंदौरी एक वाहन में निकाली जाएगी।
नवल वैष्णव कोटडी ने बताया कि जनसैलाब को देखते हुए एक प्राथमिक चिकित्सा यूनिट कि व्यवस्था सम्मेलन परीक्षेत्र में की गई हैं जिसमे एक चिकित्सा टीम अपनी सेवाएं देंगी! इस दौरान
मिडिया टीम के वरिष्ठ पत्रकार बालमुकुंद सूरजपुरा, उमाशंकर चोसला, गोविन्द वैष्णव , बजरंग दास बड़ला पूर्व छात्रावास अध्यक्ष , परमेश्वर अरनिया , उत्तम वैष्णव युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वैष्णव युवा महासभा,सत्यनारायण मेजर, रमेश सराना, मांगीलाल सरसड़ी, रामगोपाल गुलगांव, मुकेश बड़ला, जुगल किशोर वैष्णव चोसला, सीताराम नसरदा, बनवारी सलारी, सतीश वैष्णव सहित महिलाऐं मौजूद थी !