मनरेगा कार्मिकों का धरना 20 वें दिन भी जारी
सोमवार, 23 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्थाईकरण की मांगों को लेकर महात्मा गांधी नरेगा कार्मिको का आंदोलन 20 वें दिन भी पंचायत समिति स्तर पर लगातार जारी रहा |
कार्मिकों द्वारा प्रधान आशा कुमारी भील व उप प्रधान कैलाश धाकड़ को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार का सकरात्मक रवैया नहीं होने से सम्पूर्ण राजस्थान के नरेगा कार्मिक अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं l जबकि इसी सरकार में एसएसआर एवं एलडीसी भर्ती 2013 का कैलेंडर जारी किया गया था, जो अभी तक अपूर्ण हैं।जिसको अविलंब पूरा कराने को लेकर मनरेगा कार्मिक विगत 10 वर्षों से इंतजार में हैं l राजस्थान सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष मोहन लाल धाकड ने भी समर्थन देकर कार्मिको का हौसला बढ़ाया ।धरना स्थल पर पंचायत समिति के एमआईएस मैनेजर राजेंद्र मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामकेश मीणा , रामलखन गोचर, भागचंद सेन, पुखराज खटीक लेखा सहायक हिमांशु जैन , मनीष जैन , हिमांशु मीणा, रोजगार सहायक शम्भू लाल धाकड ,भवानी लाल प्रजापत व कालू राम लोहार मौजूद रहे ।