वार्ड 19 की महिलाओं ने केक काट कर मनाया वार्ड पंच स्वाति जैन का जन्मदिन
सोमवार, 16 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।वार्ड 19 की महिलाओं द्वारा केक काट कर वार्ड पंच स्वाति जैन का जन्मदिन मनाया गया।सरपंच पूजा चन्द्रवाल समेत वार्ड की महिलाओं ने स्वाति जैन का मुंह मीठा करवा कर जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना की।स्वाति जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।वहीं वार्डवासियों, ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों व स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भी स्वाति जैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस दौरान सरपंच पूजा चंद्रवाल, कुसुम टेलर, माया टेलर, मैना जैन, अल्का जैन ,टीना टेलर, पूर्णिमा राजोरा, मोनिका जैन ,आरती बाकलीवाल समेत कई महिलाएं मौजूद रही।