जिंक कौशल केन्द्र के 18 प्रशिक्षणार्थियो का दल नौकरी के लिए हुआ रवाना!
रविवार, 22 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
हिंदुस्तान जिंक द्वारा चलाए जा रहे जिंक कौशल केंद्र के द्वारा आज सिक्योरिटी गार्ड बैच नंबर 18 से 18 बच्चों का दल हैदराबाद एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए रवाना हुआ। सेंटर इंचार्ज विपिन चावला ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों ने अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड बेंच में 45 दिन की ट्रेनिंग की और अब इनका प्लेसमेंट *राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद* पर हुआ है।जिसमें मासिक वेतन ₹16000 व रहना खाना निशुल्क है। विपिन चावला ने बताया कि किसी भी युवाओं को ट्रेनिंग करनी हो तो बिल्कुल *निशुल्क* है जिसमें कोई भी आएं और अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।
हिंदुस्तान जिंक द्वारा चलाए जा रहे जिंक कौशल केंद्र के द्वारा आज सिक्योरिटी गार्ड बैच नंबर 18 से 18 बच्चों का दल हैदराबाद एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए रवाना हुआ। सेंटर इंचार्ज विपिन चावला ने बताया कि इन प्रशिक्षणार्थियों ने अनआर्म्ड सिक्योरिटी गार्ड बेंच में 45 दिन की ट्रेनिंग की और अब इनका प्लेसमेंट *राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैदराबाद* पर हुआ है।जिसमें मासिक वेतन ₹16000 व रहना खाना निशुल्क है। विपिन चावला ने बताया कि किसी भी युवाओं को ट्रेनिंग करनी हो तो बिल्कुल *निशुल्क* है जिसमें कोई भी आएं और अपना एडमिशन सुनिश्चित करें।