तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1391 प्रकरणों का निस्तारण व डेढ़ करोड़ का अवार्ड जारी किया!
शनिवार, 14 मई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राष्ट्रीय लोक अदालत में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरिता मीणा एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ सिविल जज प्रियंका पारीक के सानिध्य में लोक अदालत न्यायालय परिसर में लगाई गई दो चरणों में आयोजित लोक अदालत में 1391 प्रकरण निस्तारित किए गए ,जिनमें एक करोड़ 51 लाख 12हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए! लोक अदालत में चेक अनादर, बैंक रिकवरी, मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले वैवाहिक विवाद सिविल वर फौजदारी प्रकरण जलदाय एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया लोक अदालत के अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी लोक अदालत के सदस्य एडवोकेट सुरेश दाधीच अपर लोक अभियोजक कमल जीनगर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, फिरोज खान, सचिव भानु प्रताप केलानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार राका, गोपाल लाल वैष्णव, ललित धनोपिया,कृपा शंकर व्यास, रतन कुमार जैन, दीपक गर्ग ,राजेश कुमावत,रामदयाल जाट, विवेक बंब, कुदरत अली, सुश्री रेखा चौहान सहित अधिवक्ता गण बैंक अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे!