दिगम्बर जैन बघेरवाल समाज के 13 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
मंगलवार, 10 मई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।दिगंबर जैन बघेरवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में मंगलवार को तपोदय तीर्थ क्षेत्र बिजौलियां में 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सुबह शांतिधारा, ध्वजारोहण और उसके बाद रिंग सेरेमनी व वरमाला का कार्यक्रम संपंन्न हुआ।दोपहर में बिंदौरी पाणिग्रहण संस्कार हुए।साथ ही समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक गोपाल खंडेलवाल, पूर्व विधायक विवेक धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, भाजयुमो बूंदी जिला अध्यक्ष अखिलेश जैन रहे।सोमवार रात्रि को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। रात्रि 1 बजे तक चले कवि सम्मेलन में मुख्य कवि सौरभ भयंकर, सुरेश अलबेला, कमलेश बसंत और पंकज फनकार ने अपनी कविता पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया।