-->
ग्राम लाम्बा के विक्रम सिंह राठौड़ का 13 वी रैक हासिल कर राजस्थान फारेस्ट सर्विस (RFS) में हुआ चयन!

ग्राम लाम्बा के विक्रम सिंह राठौड़ का 13 वी रैक हासिल कर राजस्थान फारेस्ट सर्विस (RFS) में हुआ चयन!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम लाम्बा के विक्रम सिंह राठौड़ ने क्षेत्र का नाम रोशन किया , आर एफ एस में हुआ चयन! 
ग्राम पंचायत लांबा से विक्रम सिंह राठौड़ पिता गणपत सिंह राठौड़ ने राजस्थान फॉरेस्ट सर्विस (RFS) में पूरे राजस्थान में 13 वीं रेंक हासिल कर वन विभाग के RFS (ACF) अधिकारी  के पद पर चयन हुआ है। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने विक्रम सिंह राठौड़ द्वारा की गई मेहनत एवं लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सरकारी सेवाओं में चयनित होकर चांदावत परिवार सहित माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का शुभ आशीष दिया । विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि अपनी मंजिल को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है माता पिता के आत्मविश्वास एवं परिवार जन के आशीर्वाद से मैंने लक्ष्य को हासिल किया है। मैं सभी युवाओं से अपील करता हूं कि आप भी अपना लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें सफलता 1 दिन जरूर आपके कदम चूमेगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article