मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम अभियान के उद्घोष के साथ 118 यूनिट रक्तदान
मंगलवार, 24 मई 2022
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य मे हुआ रक्तदान शिविर
शिविर मे पचास से अधिक युवाओं ने किया पहली बार रक्तदान
बस्सी क़स्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वराज 75 आयोजन समिति द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव श्रंखला मे जिले के बस्सी कस्बे में आगामी महाराणा प्रताप जन्मोत्सव के अवसर के तहत रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जिसमें युवाओ को रक्तदान करने हेतु " मेरा रक्त महाराणा प्रताप के नाम " उद्घोष के साथ अभियान चल रहा हैं।
इसी के तहत आज 118 यूनिट रक्त दान हुआ।
रक्तदान शिविर के संयोजक किशन जागेटिया ने बताया की प्रात: 9 बजे से ही रक्तदाताओं का आना प्रारम्भ हो गया।
सर्व प्रथम महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर अतिथियों द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया ।
और पूर्व उप प्रधान सीपी नामधरानी, कर्नल रणधीर सिंह सुनिल माली, तरुण सुथार ने अतिथियों का स्वागत किया। रक्तदान शिविर के जिला संयोजक नारायण सोनी, मुदित मेनारिया ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
शिविर मे अभिमन्यु सिंह ने अपने भाई हर्षवर्धन सिंह के साथ और जगदीश भांड ने अपने भाई दिनेश भांड के साथ रक्तदान किया एवं पचास से अधिक युवाओ ने जोश के साथ पहली बार रक्तदान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक मुकेश जागेटिया, संघ के विभाग प्रौढ़ प्रमुख कालू सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष भँवर सिंह खरडीबावड़ी, बस्सी राव यशवर्धन सिंह, बस्सी सरपंच जनक सिंह, हरीश चंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर कोठारी, सोनगर के पूर्व सरपंच रतन भँवर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयूमो हर्षवर्धन सिंह, भाजयूमो जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी, पालक़ा पूर्व सरपंच किशन सुथार, रामस्वरूप पुरोहित, कालू व्यास, प्रमोद कोठारी, युवा मोर्चा के गजेंद्र प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, सुरेंद्र व्यास, जगदीश कोठारी, जगदीश सिसोदिया, किरण सिंह, नरेंद्र सिंह, युवराज सिंह, शिरीष त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, तुलसीराम वैष्णव, सत्यनारायण आचार्य, ओम सुथार, पवन पाराशर, सत्यनारायण हजूरी, विक्रम गाडीलोहार, छोटू मेवाड़ा, किशन सुथार, आदित्य शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे |