108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
रविवार, 15 मई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।कस्बे में 7 से 10 जून तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर गायत्री शक्तिपीठ बिजौलियाँ पर बैठक का आयोजन किया गया। ब्रह्मचारी रामशरण जी महाराज, भीलवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक द्वारका प्रसाद , शांतिकुंज हरिद्वार से आए रामेश्वर सुखवाल एवं मोहन गौतम के सानिध्य में संगोष्ठी आयोजित की गई । सर्वप्रथम ब्रह्मचारी जी महाराज ने गायत्री महामंत्र से संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। अश्वमेध यज्ञ एवं 108 कुंडीय महायज्ञ के प्रतिनिधि मोहनलाल गौतम ने युग निर्माण,नवजागरण व मानव निर्माण के लिए यज्ञ का महत्व बताया। महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक में व्यवस्थाओं का विभाजन किया गया । साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, बाल संस्कार शाला, सद्ग्रंथ स्थापना के बारे में चर्चा की गई । महिलाओं के लिए पुंसवन संस्कार कराने पर जोर दिया गया । इस दौरान भंवर बागड़ी, भगवान लाल धाकड़, भीमराज धाकड़, छीतर लाल धाकड़, गोपाल लाल धाकड़, ओम प्रकाश गोठवाल, गणेश लाल चित्तौड़ा, महेश चित्तौड़ा, मोहनलाल लुधानी, सुनील जोशी, शैलेश चित्तौड़ा, नितिन चित्तौड़ा,हरिशंकर खटीक, निर्मला देवी धाकड़ ,अनीता धाकड़ समेत गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे।