-->
एसडीएम मीणा का तबादला निरस्त कराने की उठी मांग

एसडीएम मीणा का तबादला निरस्त कराने की उठी मांग

 

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़ | फूलियाकलां उपखण्ड अधिकारी राजकीय मीणा के पिछले दिनों हुए तबादले को निरस्त कराने की क्षेत्र में मांग उठी हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि उपखंड मुख्यालय पर अधिकांश समय उपखंड अधिकारी का पद रिक्त ही रहा है । पहली बार ऐसे अधिकारी को यहां लगाया गया जिसने आमजन की हर पीड़ा में पूरा साथ दिया एवं त्वरित कार्रवाई की। ऐसे अधिकारी का तबादला हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं। तबादला निरस्त कराने को लेकर फूलियाकलां में आज विद्यालय भवन शिलान्यास अनावरण कार्यक्रम के दौरान  राजस्व मंत्री रामलाल जाट, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एवं विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल से उपखंड अधिकारी राजेश मीणा का तबादला निरस्त करवाने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि फूलियाकलां उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा का तबादला उपखंड अधिकारी ओसियां जिला जोधपुर हो गया था।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article