-->
सड़क निर्माण की मांग, रघु शर्मा को सौंपा मांगपत्र

सड़क निर्माण की मांग, रघु शर्मा को सौंपा मांगपत्र

फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||सड़क निर्माण की मांग को लेकर सणगारी ग्रामपंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच भागचंद चाडा के नेतृत्व में पूर्व चिकित्सामंत्री एवं केकड़ी विधायक रघु शर्मा को मांगपत्र सौंपा।

सरपंच चाडा ने बताया कि सणगारी ग्रामपंचायत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से सटकर जुड़ा हैं। वहीं आने जाने का पक्का सड़क नहीं होने से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। बारिश के दिनों में तो हालात बदतर हो जाती हैं। पूर्व मंत्री शर्मा से क्षेत्र के दो प्रमुख मार्गों चाँदमा से कादेड़ा मार्ग एवं रामपुरा से भीमडास मार्ग को डामरीकरण करवाने की मांग की है। जिससे क्षेत्रवासियों का राहत मिल सके। 

इस दौरान सणगारी सरपंच भागचंद चाडा, पूर्व सरपंच हेमराज भील, वार्डपंच गोपाल बैरवा, पूर्व वार्डपंच छोटूलाल जाट सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article