फूलियाकलां में इस जुलाई शुरू होगा कॉलेज
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़||राजस्थान आम बजट में फूलियाकलां कस्बे में कृषि महाविद्यालय स्वीकृति मिलने के बाद सोमवार को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविधालय उदयपुर द्वारा गठित टीम ने महाविद्यालय भवन के लिए भूमि का सर्वे किया।
इस दौरान तहसीलदार बसंत कुमार पांडे, प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाडा, सणगारी सरपंच भागचंद चाडा, फूलियाकलां सरपंच मुकेश कुमार, तसवारिया बांसा सरपंच शंकर लाल गुर्जर सहित पटवारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।