
गुलाबपुरा के प्रवेशद्वार पर नववर्ष का स्वागत
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा@मेवाड़ न्यूज़|| गुलाबपुरा कस्बे के हुरड़ा रोड़ पर स्थित प्रवेशद्वार पर विक्रम संवत 2079 नववर्ष का स्वागत करने के लिए नवयुवकों ने रंगोली एवं दीपक के साथ सजावट की।
इस दौरान शिवा मेवाड़ा एवं धीरज कुमावत ने रंगोली से धनुष बनाकर उसमें श्रीराम भगवान की तस्वीर बनाई। जो यहां से गुजरने वाले राहगीरों का मनमोह रही हैं।