खड़ग पूजन और ज्वारा विसर्जन के साथ नवरात्रा का आज होगा समापन
फूलियाकलां@मेवाड़ न्यूज़|| क्षेत्र के प्रमुख शक्तिपीठ धनोप माताजी मंदिर में दशमी पर सोमवार को खडग पूजन एवं ज्वारा विसर्जन के साथ ही नवरात्रा का समापन होगा। इस दौरान माता की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें धनोप माताजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ठाकुर सत्येंद्र सिंह द्वारा खड़ग की पूजा अर्चना की जाएगी और पुजारी द्वारा ज्वारा विसर्जन के साथ भक्तों को ज्वारा प्रसाद के रूप में प्रदान किया जाएगा।
नवरात्रा समापन के साथ ही यहां नवरात्रा के दौरान स्थाई रहने वाले भक्त और भैरूजी के स्थान पर आई बीमार महिलाएं भी अपने घरों के लिए प्रस्थान करेंगें।
गौरतलब है कि धनोप माता शक्तिपीठ हैं यहां प्राचीन काल से ही मंदिर में नवरात्रा के दौरान अमावस्या पर ही घट स्थापना हो जाती हैं। और दशमी पर शुभ मुहूर्त में खड़ग की पूजा के बाद ज्वारा बाढ़ कर माताजी को समर्पित किये जाते हैं। जिसके पश्चात भक्तों में वितरित किये जाते हैं। भक्त इन्हें लक्ष्मी के प्रसाद के रूप में अपने घरों की तिजोरियों या पूजास्थल पर रखते हैं।