अभिभाषक परिषद के सुराणा अध्यक्ष व सोलंकी निर्विरोध महासचिव निर्वाचित
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022
बिजौलिया(निर्मल कुमार खटीक)। अभिभाषक परिषद बिजौलियाँ की साधारण बैठक शुक्रवार को न्यायालय परिसर बिजौलियाँ में स्थित अभिभाषक कक्ष में रखी गई। जिसमें अभिभाषक परिषद बिजौलिया के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से एडवोकेट लक्ष्मीनारायण सुराणा को अभिभाषक परिषद बिजौलिया का निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया और कार्यकारिणी की निर्विरोध घोषणा भी की गई।जिसमें उपाध्यक्ष जगदीश चन्द्र धाकड़, महासचिव जसवन्त सिंह सौलंकी, सचिव ब्रह्मप्रकाश तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार धाकड़,पुस्तकालय सचिव संजय धाकड़ और मुख्य सलाहकार समिति के सदस्यों के रूप में निर्मल जोशी, सुमित कुमार जोशी, सुनिल कुमार जोशी, अनिल कुमार धाकड़, ओमप्रकाश शर्मा, निर्मल कुमार खटीक, शीला तंवर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।इस मौके पर एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा,एडवोकेट प्रदीप कुमार शर्मा व एडवोकेट सुनिल कुमार बाकलीवाल मौजूद रहे |