सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक में कमेटियों का गठन
रविवार, 17 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। ऊपरमाल आदर्श धाकड़ समाज के 11मई को आयोजित होने वाले 23 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर रविवार को समाज कार्यालय पर सोहन लाल धाकड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में विभिन्न कामों को लेकर कमेटियाँ बनाई गई और जिम्मेदारियां सौंपी गई। अब तक 31जोड़ो का पंजीयन हुआ है । बैठक में समाज पंचायत अध्यक्ष देवीलाल धाकड़, उप प्रधान कैलाश चन्द्र धाकड़, थडोदा सरपंच राजेश कुमार धाकड़, पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, सचिव एड.अनिल धाकड़, सह सचिव राधेश्याम धाकड़, कोषाध्यक्ष शंकर लाल धाकड़, ओंकार लाल धाकड़, प्रभुलाल धाकड़,कजोड धाकड़, सुगन लाल धाकड़,शंकर लाल धाकड़, सुनिल धाकड़, पूर्व सचिव राजेश धाकड़, पन्ना लाल धाकड़ व पंकज धाकड़ मौजूद रहे।