भाजपा नेता गुर्जर ने हिंडौन सिटी पहुँच कर स्व.श्री कर्नल बैंसला को पुष्पांजलि अर्पित कर नम आँखों से श्रद्धांजलि दी!
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा प्रदेश समिति सदस्य धनराज गुर्जर ने,भीलवाड़ा गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों के साथ स्व. कर्नल बैंसला के पैतृक गांव हिंडौन सिटी मुंडिया गांव पहुंच कर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देकर नमन किया!
भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने नम आंखों से गुर्जर गौरव स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को याद करते हुए कहा की, गुर्जर रत्न बैसला जी गुर्जरों के भगवान थे!उन्होंने अपने जीवन में सत्य की लड़ाई हेतु हमेशा संघर्ष किया। और गुर्जर समाज के उत्थान हेतु ,समाज को संगठित कर ,राजस्थान में शासन को गुर्जरों की ताकत से अवगत करवाया। और ओबीसी में 5% आरक्षण दिलवा कर ,संपूर्ण गुर्जर समाज का भला किया।
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा ,मातृभूमि की रक्षा हेतु भारतीय सेना में रहकर, 1962,1965 के युद्ध में भाग लिया और कर्नल की उपाधि प्राप्त की।
आज उनके निधन से गुर्जर समाज को जो क्षति हुई है। गुर्जर समाज निस्सहाय सा हो गया है उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी!