श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर रुद्राभिषेक व हृवन कार्यक्रम आयोजित!
सोमवार, 11 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) रामनवमी पर भीलवाड़ा रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर पर रुद्राभिषेक व हृवन कार्यक्रम आयोजित हुआ! नवरात्रा के पवित्र पर्व रामनवमी के अवसर पर रविवार देर रात्रि को भीलवाड़ा रोड़ श्री मंशापूर्ण बालाजी महाराज की असीम अनुकम्पा से मंशापूर्ण बालाजी महाराज व शिव परिवार का रात्रि 10 बजे से प्रातः 4:00 बजे AM (11अप्रेल) तक रुद्राभिषेक व हवन किया जायेगा,तत्पश्चात मंशापूर्ण बालाजी व शिव परिवार का विशेष श्रृंगार करके महाआरती की गई , जिसमें कई भक्तों ने भाग लिया!