विधायक सांखला ने भोजरास पहुँच कर आग से नष्ट हुई फसल के पीड़ित किसान को ढांढस बंधाया!
मंगलवार, 5 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्रीय विधायक जब्बर सिंह सांखला ने हुरड़ा तहसील के भोजरास पंचायत के बलवंतपुरा गाँव में पहुँच कर दो दिन पूर्व खेत मे अज्ञात कारणों से आग लग जाने से किसान की फसल जलकर राख हो गयी थी, इस दुख की घड़ी में विधायक पहुँचे व आर्थिक सहायता प्रदान की एवं मोके पर पहुँच कर संबंधित अधिकारियो से बात कर सरकारी सहायता हेतु निर्देशित किया गया!
इस दौरान हुरड़ा मंडल अध्यक्ष पवन सुखवाल , लड्डू बन्ना रूपाहेली , पार्षद महेंद्र सिंह चूंडावत , भँवर नाथ योगी , भोमराज जाट, धर्मीचंद गुर्जर, रामकुवार शर्मा, राजवीर सिंह , पंचायत समिति सदस्य जगदीश राव ग्रामवासी मौजूद थे !