सिलिकोसिस पीड़ित खान श्रमिक एवं आश्रितों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भीलवाड़ा जिले समेत बिजौलियां क्षेत्र के सिलिकोसिस पीड़ित खान श्रमिक एवं आश्रितों ने अपनी समस्याओं के निवारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा।
खान श्रमिक प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के सिलिकोसिस पीडितों को वर्ष 2014 से 2017 तक के जो सिलिकोसिस प्रमाण पत्र ऑफलाईन जारी किए गए थे उन सभी सिलिकोसिस प्रमाण पत्रों को ऑनलाईन किया जाने की मांग की ताकि सिलिकोसिस नीति 2019 के अन्तर्गत दी जाने वाली सुविधाओं को लाभमिल सके।वर्ष 2014 से 2017 के सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित खान श्रमिको 1लाख रूपये सहायता राशि दी गई थी। उन सभी सिलिकोसिस पीड़ितों को सिलिकोसिस 2019 के तहत 3 लाख रुपये राशि दी जाए। सिलिकोसिस मृतक खान श्रमिकों के वारिसों को वर्तमान 2लाख 10 हजार रूपये सहायता राशि दी जा रही है। नियमानुसार 4 लाख 10 हजार रुपये सहायता राशि दी जाए।साथ ही सिलिकोसिस पीड़ित आश्रित को पेंशन 750/- रूपये का लाभ मिल रहा है। जन सिलिकोसिस पीड़ितों को सिलिकोसिस पेंशन 1500/ रुपये से जोड़ा जाये।