हिन्दू नव वर्ष पर निकाली प्रभात फेरी
शनिवार, 2 अप्रैल 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल द्वारा नव सम्वत्सर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सुबह प्रभातफेरी निकाली गई।कस्बे के हणुत बालाजी मंदिर से पँचायत चोक , बड़ा दरवाजे , गणेश बली , लाल बड़ली , चारभुजा चौक , रावला चौक, फूटा कोट , सब्जी मंडी से पँचायत चोक तक प्रभात फेरी व तेजाजी चौक में कार्यकर्ताओं ने सभी के तिलक लगाकर प्रसाद वितरित किया।
प्रखंड उपाध्यक्ष हेमंत गौड़, विहिप नगर उपाध्यक्ष राजीव चित्तौड़ा, बजरंग दल प्रखंड संयोजक दीपक गौड़, बजरंग दल नगर संयोजक मोहित दमामी, सुमित राजपूत, अमित दमामी, नगर मिलन के प्रमुख मंगल दमामी, यशवर्धन कछावा, बाबू दमामी, अक्षय राजपूत उपस्थित रहे