संबोध पब्लिक स्कूल में वंडर लाइफ व लीड टेक्नोलॉजी से छात्र छात्राओं को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा!
गुरुवार, 7 अप्रैल 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)क्षेत्र की निजी शिक्षण संस्थान संबोध पब्लिक स्कूल में पेरेंट सेमिनार आयोजित किया गया! सेमीनार में लीड कंपनी के मैनेजर मजहर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्बोध पब्लिक स्कूल क्षेत्र का पहला ऐसा स्कूल होगा जिसमें उच्च स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति लीड की वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया जाएगा।
वंडर लाइफ के अनुज पालीवाल ने बताया कि संबोध स्कूल क्षेत्र का पहला ऐसा विद्यालय होगा जिसमें वंडर लाइफ व लीड द्वारा विकसित आधुनिक पद्धति की डिजिटल व स्मार्ट क्लास से पढ़ाया जाएगा । स्कूल के सभी कमरों में एलईडी टीवी होगा एवं बच्चों को लैपटॉप/ टेबलेट द्वारा पढ़ाया जाएगा।
प्रबंधक बलविंदर सिंह जोधा ने बच्चों को स्वस्थ मानसिक रूप से बेहतरीन शिक्षा मिले इस निमित्त इसी सत्र से यह व्यवस्था शुरू की गई है तथा इस तरह की शिक्षा को भविष्य के निर्माण हेतु जरुरी बताया!
इस दौरान कई अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं मौजूद थे!